रोहतक में तैनात इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार को पुलिस पदक
-अरविन्द के गांव नंगली गोधा में हर्ष
-गुरुग्राम में भी उनके करीबियों ने की सराहना
गुरुग्राम : रोहतक जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार यादव को उनकी बेहतर कार्यशैली के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पुलिस पदक से नवाजा है | इस सम्मान से उनके सहकर्मी और करीबियों में जहां ख़ुशी है वही उनके गांव नंगली गोधा में भी हर्ष का माहौल है | लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी सांझा की है |
रोहतक के एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि अरविन्द कुमार वर्ष 1985 में पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे | अपनी मेहनत, लगन, उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए उन्होंने सिपाही से इंस्पेक्टर का शानदार सफर पूरा किया है |
यहाँ बता दें कि अरविन्द 36 साल के कार्यकाल में पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों में तैनात रहे और उनकी कार्यशैली काबिले तारीफ रही | यही वजह रही कि अरविन्द अभी तक बेहतर कार्य के लिए महकमे से 107 प्रशंसा पत्र हासिल कर चुके है | अरविन्द गुरुग्राम में थाना मानेसर, फरीदाबाद के थाना एसजीएम नगर आदि में बतौर थाना प्रबंधक भी अपनी सेवाएं दे चुके है | गुरुग्राम एवं फरीदाबाद ही नहीं रेवाड़ी एवं अन्य जिलों के पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें बधाई दी है |