योगऋषि बाबा रामदेवजी द्वारा विश्व शांति केंद्र का हुआ भूमि पूजन !

-आचार्य लोकेशजी के 62वें जन्मदिवस पर गुरुग्राम में सम्पन्न हुआ
-विश्व शांति केंद्र से दुनिया में शांति व सद्भावना का संदेश प्रसारित होगा – आचार्य लोकेश
-विश्व शांति केंद्र से योग और भारतीय जीवनशैली दुनियाभर में पहुंचेगी – स्वामी रामदेव
गुरुग्राम : अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रख्यात जैनाचार्य शांतिदूत आचार्य डॉ लोकेशजी द्वारा स्थापित अहिंसा विश्व भारती संस्था भारत का पहला ‘विश्व शांति केंद्र’ गुरुग्राम में स्थापित करने जा रही है। इसके लिए अहिंसा विश्व भारती संस्था को हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम के सैक्टर 39 में आबंटित किया गए भूखंड का भूमिपूजन आज 17 अप्रैल 2022 को संस्थापक आचार्य डॉ लोकेशजी के 62वें जन्मदिवस के अवसर पर किया गया है। इस भूखंड पर संस्था शीघ्र ही विश्व शांति केंद्र (WPC) का निर्माण शुरू करेगी।
विश्व शांतिदूत आचार्य डॉ लोकेशजी ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि ‘विश्व शांति केंद्र’विश्वभर में शांति व सद्भावना की स्थापना के लिए कार्य करेगा। गुरुग्राम के इस केंद्र की आवाज़ संयुक्त राष्ट्रसंघ व वर्ल्ड रेलीजन पार्लियामेंट तक सुनाई देगी । उन्होने बताया कि ‘विश्व शांति केंद्र’ व्यक्ति निर्माण का विश्व स्तरीय प्रमुख केंद्र होगा जहां ध्यान, योग, भारतीय संस्कृति व जैन जीवन शैली आधारित साईंटिफ़िक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के व्यक्तित्व विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण व बच्चों के संस्कार निर्माण के विविध आयाम भी संचालित होंगे।
इस अवसर पर सभी संतों आचार्य डॉ लोकेशजी को शाल और रुद्राक्ष का पौधा भेंटकर, 62वें जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी। योगऋषि बाबा रामदेवजी ने कहा कि आचार्य लोकेशजी मानवता के अप्रतिम उदाहरण है, उनके मार्गदर्शन में अहिंसा विश्व भारती संस्था इस केंद्र से योग और भारतीय जीवनशैली दुनियाभर में पहुंचाएगी। उन्होने आचार्य लोकेशजी के मानवतावादी कार्यों की सराहना करते हुए जन्मदिवस की बधाई दी।
केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आचार्य लोकेशजी ने राजस्थान की धरती पर जन्म लेकर भारत एवं भारतीयता का गौरव सम्पूर्ण विश्व में बढ़ाया है । लोकमत मीडिया समूह के चेयरमेन एवं पूर्व सांसद श्री विजय दर्डा ने कहा कि रशिया एवं यूक्रेन के युद्ध के बीच ऐसे विश्व शांति केन्द्रों की बहुत ही आवश्यकता और प्रासंगिकता हैं। मुझे आशा है यह विश्व शांति केंद्र पूरी दुनिया में शांति और सद्भावना को स्थापित करने में समर्थ बनेगा।
गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंदजी महाराज ने इस अवसर पर आचार्य डॉ लोकेशजी को जन्मदिवस एवं विश्व शांति केंद्र के भूमिपूजन की बधाई देते हुए कहा कि विश्व शांति केंद्र की स्थापना कर आचार्यश्री ने विश्व में शांति,स्वास्थ्य,सद्भावना के जरिये मानवता के स्तर को बढ़ाने का अनूठा कदम उठाया है,वह काफी सराहनीय है।
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वतीजी ने कहा कि जिस तरह आचार्य लोकेशजी पिछले 39 वर्षों से राष्ट्रीय चरित्र निर्माण, मानवीय मूल्यों के उत्थान तथा विश्व में अहिंसा, शांति, सद्भावना कि स्थापना के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे है, मैं विश्वास के साथ कामना करता हूँ कि विश्व शांति केंद्र के माध्यम से यह संस्था समाज और विश्व कल्याण के कार्यों में अधिक महत्वपूर्ण तरीके से योगदान करने में अधिक सक्षम होगी।
महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेवजी ने आचार्य लोकेशजी को अंतरधार्मिक सौहार्द एवं समग्र विकास का प्रतीक बताते हुए जन्म दिवस एवं विश्व शांति केंद्र की बधाई दी। उन्होने कहा कि संस्था द्वारा स्थापित किया जा रहा यह केंद्र आचार्य श्री के नेतृत्व में समाज में एकता व भाईचारे के संदेश को जन–जन तक पहुँचाने में कारगर साबित होगा। इससे हरियाणा का गौरव दुनिया में बढ़ेगा।
युवाचार्य अभयदासजी,स्वामी दीपांकरजी,आचार्य शैलेशजी एवं आचार्य उदयजी ने कहा कि यह केंद्र वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति और महावीर के अहिंसा संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में मददगार होगा एवं समाज व मानव कल्याण के कार्यों में अधिक बल के साथ अधिक सफलता हासिल करने में समर्थ रहेगा। उन्होने कहा कि यह केंद्र वसुधेव कुटुंबकम के संदेश को विश्व भर में प्रचार-प्रसार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा जिससे भारत देश का गौरव और अधिक बढ़ेगा।
इस अवसर पर अमेरिका के न्यूयोर्क से समागत श्री करमजीत सिंह ढालिवाल, न्यू जर्सी से श्री अनिल मोंगा,अटलांटिक सिटी से श्री बसंत चित्रा गुप्ता, विश्व शांति केंद्र के चेयरमेन श्री अभय कुमार जैन,अहिंसा विश्व भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश तिवारी, मुंबई से श्री सौरभ बोरा,श्री बाबा शुक्ला, श्री किशोर खाबीया,श्री प्रकाश कानूनगो,श्रीमति मधु जैन,अहमदाबाद से डॉ रूपकुमार हसमुख अग्रवाल, नीमराना से श्री संजय शर्मा, श्री रामगोपाल दीक्षित, डॉ आलोक डारोलिया, श्री धीरेंद्र सिंह राघव ने भूमिपूजन में भाग लेते हुए कहा कि विश्व शांति केंद्र के माध्यम से देश-दुनिया में शांति शिक्षा,ध्यान, योग, युवा कार्यक्रम आदि विषयों पर अधिक प्रभावशाली तरीके से कार्य किया जाएगा। संस्था के इस केंद्र की स्थापना को लेकर दुनियाभर में फैले लाखों कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हुआ है। उन्होने संस्था परिवार की ओर से हरियाणा सरकार तथा मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल खट्टरजी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
विश्व शांति केंद्र के परिकल्पना को मूर्त रूप देने व कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोगी हरियाणा संघ प्रमुख श्री पवन जिंदल,भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री श्याम जाजु,श्री मदन जिंदल, श्री संजय शर्मा, श्री प्रेम प्रकाश गुप्ता आदि के प्रयास काफी सरहनीय रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था से जुड़ भव्य श्रीवास्तव, सुश्री तारकेशवरी मिश्रा,श्री कर्ण कपूर, श्री विनीत, श्री जावेद आदि का भी विशेष योगदान दिया।