दिल्ली के सचिन बने “मिस्टर रॉबिन क्लासिक-2022”
रेवाड़ी : जिले के ग्राम खोरी में आयोजित मि. रॉबिन क्लासिक – 2022 बॉडी बिल्डिंग एवं पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में दिल्ली के सचिन ने मि. रॉबिन क्लासिक – 2022 का खिताब हांसिल किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बॉडी बिल्डिंग और आयरन गेम्स अनुशासन और संकल्प के खेल हैं। इनसे जुड़े रहने से जीवन में अच्छा स्वास्थ्य व निरोगी काया तो मिलती ही है साथ ही मानसिक संतुष्टि और तनाव से निदान भी होता है।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद प्रशांत यादव ‘सन्नी‘ ने अपने सम्बोधन में प्रतियोगिता के आयोजक सुरजीत यादव व उनकी टीम का प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सराहना करते हुए कहा कि इलाके में इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को प्रेरित करेंगे और युवा र्दुव्यसनों से दूर रहेंगे।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रिंस ग्रोवर ने की। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक मंडल की भूमिका विजय शर्मा ‘दारा‘, राकेश गुप्ता ‘रॉकी‘, मुकेश शर्मा ‘काके‘, संजय पहलवान-बावल ने निभाई।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
बॉडी बिल्डिंग 60 कि.ग्रा. वजन वर्ग प्रथम स्थान – संजय
द्वितीय स्थान – सुमित
तृतीय स्थान – कर्मवीर
बॉडी बिल्डिंग 65 कि.ग्रा. वजन वर्ग प्रथम स्थान – जयपाल
द्वितीय स्थान – संजय सैनी
बॉडी बिल्डिंग 70 कि.ग्रा. वजन वर्ग प्रथम स्थान – गुरप्रीत
द्वितीय स्थान – जितेन्द्र
तृतीय स्थान – रोहित
बॉडी बिल्डिंग 75 कि.ग्रा. वजन वर्ग प्रथम स्थान – महेश
द्वितीय स्थान – सुरेन्द्र यादव
तृतीय स्थान – राहुल श्रवण
बॉडी बिल्डिंग 80 कि.ग्रा. वजन वर्ग प्रथम स्थान – सुमित देधा
द्वितीय स्थान – सचिन
बॉडी बिल्डिंग 85 कि.ग्रा. वजन वर्ग प्रथम स्थान – सचिन
द्वितीय स्थान – सुमित
85 कि.ग्रा. वजन वर्ग से ज्यादा प्रथम स्थान – रोहित
द्वितीय स्थान – राहुल
तृतीय स्थान – भानु
ओवर आल विजेता दिल्ली के सचिन
मैन्स फिसीक 5.7 फुट ऊँचाई प्रथम स्थान – रोहित
द्वितीय स्थान – प्रवेश यादव
तृतीय स्थान – नरेन्द्र यादव
मैन्स फिसीक 5.7 फुट ऊँचाई से ज्यादा प्रथम स्थान – कर्मवीर
द्वितीय स्थान – काज़िम
तृतीय स्थान – रितेश
डैड लिफट 50 से 57.5 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – सुमित
द्वितीय स्थान – अरूण कुमार
तृतीय स्थान – सचिन
डैड लिफट 57.5 से 65 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – काज़िम
द्वितीय स्थान – जयवीर चौहान
तृतीय स्थान – भानु
डैड लिफट 65 से 75.5 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – सुमित शौकीन
द्वितीय स्थान -मुकीम
तृतीय स्थान – सोनू चौहान
डैड लिफट 75.5 से 80 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – निशांत
द्वितीय स्थान – राहुल
तृतीय स्थान – मोहित
डैड लिफट 80 से 87.5 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – महाराम
द्वितीय स्थान – लोकेश
तृतीय स्थान – सन्नी
डैड लिफट 87.5 से 95 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – डार्विन
द्वितीय स्थान -महेश यादव
तृतीय स्थान – विपिन बेनीवाल
डैड लिफट 95 से 102 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – तरूण यादव
द्वितीय स्थान -विकास
तृतीय स्थान – कर्मजीत
डैड लिफट 102 कि.ग्रा. वर्ग से ऊपर प्रथम स्थान – विक्रम फोगाट
द्वितीय स्थान -निक्कू चौहान
तृतीय स्थान – मोहित देशवाल
बैंच प्रेस 50 से 57.5 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – गौतम
द्वितीय स्थान -रोहित
तृतीय स्थान – सुमित
बैंच प्रेस 57.5 से 65 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – जयवीर
द्वितीय स्थान -धीरज
तृतीय स्थान – चीकू
बैंच प्रेस 65 से 75.5 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – रवि कुमार
द्वितीय स्थान -सोनू चौहान
तृतीय स्थान – सुमित शौकीन
बैंच प्रेस 80 से 87.5 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – अशोक
द्वितीय स्थान -लोकेश
तृतीय स्थान -अंकित
बैंच प्रेस 87.5 से 95 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – भावेश
द्वितीय स्थान -विपिन बेनीवाल
तृतीय स्थान -डेविन
बैंच प्रेस 95 से 102 कि.ग्रा. वर्ग प्रथम स्थान – अंगद
द्वितीय स्थान -उमेश गूर्जर
तृतीय स्थान -राजेश
बैंच प्रेस 102 कि.ग्रा. वर्ग से ऊपर प्रथम स्थान – विक्रम फोगाट
द्वितीय स्थान – ढोला
ओवर आल विजेता जयवीर
प्रतियोगिता में कुल 3.00 लाख रूपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, मैडल एवं स्मृति चिन्ह विजेताओं को भेंट किये गये। विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिनेश यादव, रविन्द्र चौहान, सुमित राव, आजाद सिंह व सम्मानित अतिथि के तौर पर मि. इंडिया नरेन्द्र यादव, मि. इंडिया तेजेन्द्र सिंह, मि. एशिया 2021 शिवानी गुप्ता, मि. दिल्ली भरत रॉय विशेष रूप से उपस्थित हुए।