रक्तदान शिविर में 38 ने किया रक्तदान
-एसबीजीसी फाउंडेशन ने रहेजा मॉल में किया शिविर का आयोजन
गुरुग्राम : एसबीजीसी फाउंडेशन की और से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोहना रोड स्थित रहेजा मॉल में आयोजित किये रक्तदान शिविर में 38 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया | शिविर में रक्तदान करने वालों को स्वास्थ्य विभाग और फाउंडेशन की और से प्रशंसा पत्र वितरित कर उनकी हौसला अफजाई की गई |
एसबीजीसी फाउंडेशन के फाउंडर नवनीत रामावत ने बताया कि फाउंडेशन समय समय पर समाज के जरुरत मंद वर्ग के लिए विभिन्न आयोजन करता है | इसी कड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |
बकौल रामावत “शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और वे सभी सहयोगी धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर जरुरतमंदो को जिंदगी देने का काम किया है एसबीजीसी फाउंडेशन उनकी तहेदिल से शुक्रगुजार है “|
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए योगेश, प्रवीण, ललित राघव, करतार और राजकपूर का विशेष सहयोग रहा |