विश्व पार्किसंस दिवस पर आर्टेमिस हॉस्पिटल में जागरुकता कार्यक्रम !
गुरुग्राम : विश्व पार्किसंस दिवस पर आर्टेमिस हॉस्पिटल में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें न्यूरोलॉजी के प्रमुख पार्किसंस विशेषज्ञ डा. सुमित सिंह, डा. आदित्य गुप्ता आदि भी शामिल हुए और उन्होंने इस बीमारी के लक्षण व चिकित्सा उपचार की विस्तृत जानकारी भी कार्यक्रम में शामिल लोगों को दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस बीमारी के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरुक किया जाए। डा. सुमित सिंह ने कहा कि मति भ्रम के लक्ष्ण इस बीमारी के मरीजों में देखने को मिलते हैं। उन्होंने बताया कि 58 वर्षीय महिला को यह बीमारी थी। इसका उपचार किया गया। सर्जरी भी कराई गई, जिससे अब वह बिल्कुल स्वस्थ है। यह महिला भी कार्यक्रम में शामिल हुई थी। उन्होंने कहा कि यदि समय पर ऐसे मरीजों को उपचार मिल जाए तो वे पूरी तरह से स्वस्थ हो सकते हैं। इस प्रकार के रोग से पीडि़त लोगों में शरीर के अंगों का हिलना, मासपेसियों में अकडऩ व चलने में परेशानी आदि लक्षण होते हैं। इस रोग के रोगियों को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने की जरुरत है। यदि रोगी की स्थिति में दवाओं से सुधार नहीं होता है तो उसकी सर्जरी भी करनी पड़ती है। यह सर्जरी उन्नत तकनीक के माध्यम से की जाती है जो रोगियों के लिए बड़ी ही लाभप्रद है।