महिलाओं को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण इलाक़े की अंतिम महिला तक पहुँचेग़े : सुमन दहिया
गुरुग्राम : प्रधानमंत्री कोशल विकास की योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु महिला व बाल सशक्तिकरण चेयरपर्सन सिविल लाइन रोटरी क्लब,गुरुग्राम सुमन दहिया द्वारा क्लब के सहयोग से मुफ़्त सिलाई व फ़ैशन डिज़ाइन केंद्र के स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे आदरणीय कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल हरियाणा सरकार, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमित्रा चौहान, रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनूप मित्तल व फ़र्स्ट लेडी श्रुति मित्तल जी व सिंगर की मेनेजर अल्पना सरना सभी ने सिलाई केन्द्र का रिबन काट कर व दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री जी ने इस कार्यक्रम की सराहना की ओर कहा की रोटरी ग्रामीण इलाक़ों की अंतिम महिला तक पहुँच कर उन्हें सक्षम व लाभान्वित करे। सुमित्रा चौहान ने कहा कि प्रदेश महिला मोर्चा भी प्रधानमंत्री की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए दस हज़ार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य तैयार करेगा। अनूप मित्तल व श्रुति मित्तल ने रोटरी की ओर से ओर भी सिलाई केन्द्रो को खोलने का आश्वासन दिया। सिंगर कम्पनी से अल्पना ने कहा की रोटरी के साथ 100 से अधिक सेंटर अभी ग्रामीण इलाक़ों मै चल रहे है।
सुमन दहिया ने कहा की यह सेंटर राजीव चौक के नज़दीक होने के कारणइसका लाभ आस पास के गाँव व कालोनियों की महिलायें को होगा। इस प्रयोजना का मुख्य उद्देश्य गरीब व निम्न तबके की महिलाओं को सक्षम करके उनके जीवन सत्र को ऊँचा उठाने के लिये योजनाए आगे भी लाते रहेंगे।रोटरी क्लब के ए जी रविंद्र जैन ने सिवल लाइन क्लब के सभी सदस्यों को इस प्रयोजना के आरम्भ के लिए बधाई दी । प्रधान अजय गुलिया ने सभी अतिथियो का पगड़ी पहना कर व मोमंटो दे कर स्वागत किया।रोटरी के चैरमैन श्याम सुंदर चाँदना ने आयोजन मै सहयोग किया इस अवसर पर रोटरी के महेश त्रिखा व सुजाता त्रिखा, ज़ोनल चैरमैन मंदीप गोयल,रोटरी ब्लड बैंक प्रधान मुकेश शर्मा, रविंद्र राठी लोकसभा सिक्यरिटी इंचार्ज, रोटरी सेक्रेटेरी अजीत बहल,प्रेसिडेंट इलेक्ट संदीप अनेजा, ऋचा अरोड़ा, चार्टर सेक्रेटेरी भूषण महता डरेक्टर सुनीता यादव, अनिता धनखड,राजबाला शोरान , डॉक्टर सीमा शोक़ीन,देवेंद्र यादव, योगिता धीर भाजपा , सन्तोष, पिंकी, सुनीता यादव आदि मुख्य तोर पर मोजोस रही। सैकड़ों महिलाओं ने केन्द्र का निरीक्षण किया व अपने नाम रजिस्टर करवाए।