भारतीय नववर्ष हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है : बबीता फोगाट
-हिंदू नववर्ष के समय हम प्रकृति का परिवर्तन अनुभव करते हैं: विजय कुमार
-भारतीय नववर्ष हमारी राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है-दिनेश कुमार
-गुरुग्राम विवि में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित
गुरुग्राम : सोमवार 4 अप्रैल को गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के सभागार में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के उपलक्ष्य में नूतन वर्षाभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार जी ने मुख्य वक्ता , अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट ने मुख्य अतिथि, श्री विश्वकर्मा कौशल विवि के कुलपति डॉ. राज नेहरू जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की । गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । विवि. के एम फार्मा के छात्र शिवम् के कंठ से निकले मधुर देशभक्ति गीत “भारत माता तेरा आँचल ” ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमती बबीता कुमारी फोगाट ने सभी को भारतीय नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम सबको भारतीय नववर्ष मानना चाहिए, और हमे अपने बच्चो सहित आज की युवा पीढ़ी को हिंदू नववर्ष के महत्व के बारे में बताना चाहिए ।आगे बोलते उन्होंने कहा कि अपने देश की मिट्टी की बात ही निराली है। भारतीय नववर्ष हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान है।जो हमें भारतीय गरिमा में निहित अध्यात्म व विज्ञान पर गर्व करने का अवसर प्रदान करती है। आगे बबिता फोगाट ने बोलते हुए कहा कि भगवान श्री राम जी व धर्मराज युधिष्ठिर जी का राज्याभिषेक वर्ष प्रतिपदा के दिन ही हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष प्रतिपदा के ही दिन स्वामी दयानन्द सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की थी। इसी दिन सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विक्रम संवत का शुभारंभ हुआ और इसी दिन चैत्र नवरात्रि का भी शुभारंभ हुआ अतः लोग शक्ति साधना हेतु मां के नवरात्रि व्रत रखते हैं। इस प्रकार से देखे तो नववर्ष का यह दिन नए कार्यो के लिए बहुत शुभ है ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार जी ने सभी को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा को ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था। उक्त कारण उस दिन नववर्ष के रूप में मनाया जाता है |
मुख्य वक्ता विजय कुमार जी ने इस अवसर पर देश और प्रकृति में होने वाले परिवर्तन के बारे में बताते हुए कहा कि हिंदू नववर्ष के समय हम प्रकृति का परिवर्तन अनुभव करते हैं ,वसंत ऋतु का आरंभ वर्ष प्रतिपदा से ही होता है जो उल्लास, उमंग, खुशी तथा चारों तरफ पुष्पों की सुगंध से भरी होती है। इस समय ऐसा लगता है मानो प्रकृति भी जैसे नए वर्ष के स्वागत के लिए तैयार है।फसल पकने का प्रारंभ यानी किसान की मेहनत का फल मिलने का भी यही समय होता है।नया अनाज घर में आता है, तो किसानों का भी नया वर्ष और खुशहाली का समय होता है।31 मार्च को देश के सभी बैंकों की क्लोजिंग होती है पुराने हिसाब किताब पुरे करके बही खाते बंद होते हैं और नए बही खाते खोले जाते हैं, भारत सरकार का भी नया सत्र प्रारम्भ होता है। विजय कुमार ने आगे बोलते हुए कहा कि मार्च अप्रैल में स्कूलों का रिजल्ट आता है, नई कक्षा और नए सत्र का आगमन यानि विद्यालयों में भी नया साल होता है ।
गुरुग्राम विवि के कुलपति और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. दिनेश कुमार जी ने इस शुभ अवसर पर सभी माननीय अतिथियों का विश्वविद्यालय परिसर में आने पर आभार व्यक्त करते हुए सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने भारतीय नववर्ष पर गर्व करना चाहिए क्योंकि भारतीय नववर्ष राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।जो हमें अंधेरे से उजाले की तरफ बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय नववर्ष को प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय में मनाए जाने से छात्रों को भारतीय संस्कृति को जानने और समझने का अवसर मिलेगा।कुलपति महोदय ने सभी को आह्वान किया कि आइये आज से हम प्रण करें कि आने वाले समय में हम अपना नववर्ष अर्थात हिंदू नव वर्ष 1 अप्रैल को ही मनाएंगे।
गुरुग्राम विवि द्वारा आयोजित ‘नूतन वर्षाभिनंदन कार्यक्रम’ के दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ. बिजेंद्र सिंह, प्रो. एम. एस. तुरान ,डॉ. राकेश कुमार योगी, प्रो. धीरेन्द्र कौशिक, डॉ. सुमन वशिष्ठ ,डॉ. अशोक खन्ना, डॉ. शिवकांत शर्मा, राहुल कुमार, पृथु गर्ग, संदीप और आदि उपस्थित रहे ।