जिला रेवाड़ी के प्रवीण यादव ने बॉडी बिल्डिंग में किया जिला रेवाड़ी का नाम रोशन: अमित स्वामी

रेवाड़ी : जिले के ग्राम माजरी दूदा के प्रवीण यादव सुपुत्र श्री रामजस यादव ने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में हाल ही में अजमेर में आयोजित नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
28 वर्षीय प्रवीण यादव, इसके अतिरिक्त भी मि. हरियाणा, मि. एन.सी.आर. व मि. दिल्ली की प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। आज वे अपनी उपलब्धि एवं पुरस्कारों के साथ अपने गुरु अमित स्वामी, डायरेक्टर जनरल एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया से आशीर्वाद लेने उनके निवास पर पहुँचे। अमित स्वामी ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रवीण लगातार अथक मेहनत व प्रयास के रास्ते को अपनाते हुए बॉडी बिल्डिंग खेल में नये आयाम स्थापित करें। जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। प्रवीण को मुख्य रूप से उनके छोटे भाई रितुराज यादव प्रोत्साहित कर रहे हैं तथा उनकी मदद कर रहे हैं ताकि वे बॉडी बिल्डिंग में और बड़े खिताब जीत सकें।
इस अवसर पर प्रवीण के कोच जीवन शर्मा भी उपस्थित थे जिन्होंने बताया कि प्रवीण अब और बड़ी प्रतियोगिताओं की तैयारी बड़ी शिद्धत से कर रहे हैं। अंत में अमित स्वामी ने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि ग्रामीण अंचल के बच्चे बॉडी बिल्डिंग खेल में आये दिन अपना मुकाम स्थापित कर रहे हैं और खेल को अपना रहे है। जिससे वे स्वस्थ रहेंगे तथा दुर्व्यसनों से दूर रहेंगे। साथ ही अमित स्वामी ने सभी खिलाड़ियों को शार्टकट ना अपनाते हुए एनोबोलिक स्टीरायड के इस्तेमाल ना करने की सलाह दी।