डाक्टर नेहा राघव बनी अर्धसैनिक बल (आइटीबीपी) में सहायक कमांडेंट !

-अफ़सर बिटिया पर क्षेत्रवासियों को नाज, दी शुभकामनाये
सोहना (सतीश राघव) :बेटियाँ हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रही हैं। बचपन से प्रतिभा की धनी ऐसी ही बेटी नेहा राघव ने पहले अपने मां बाप के सपने को पूरा कर डाक्टर बनी ओर अब हाल ही में अर्द्ध सैनिक बल (आइटीबीपी) में सहायक कमांडेंट (डॉक्टर) के पद पर कामयाबी हासिल की है | डाक्टर नेहा राघव ने अपने गांव दौला, समाज ओर पूरे ज़िला का नाम रोशन किया। डाक्टर नेहा राघव के स्वजन अपने को बेटी की कामयाबी पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वही क्षेत्रवासियों ने अपनी होनहार बेटी की सफलता पर शुभकामनाएँ दी है । स्वजनों ने नेहा के ताऊ सुभाष राघव, चाचा देवेंद्र राघव, राजकुमार राघव ने बेटी कीकामयाबी पर ख़ुशी ज़ाहिर की।
डाक्टर नेहा राघव ने अपनी प्राथमिक शिक्षा रायल ग्रीन फ़ील्ड पब्लिक स्कूल से पांचवी कक्षा बेहतर अंकों से पास की उसके बाद वरिष्ठ माध्यमिक एशियन पब्लिक स्कूल खरोदा से मेडिकल साइड से बाहरवी की परीक्षा पास की। पिता सतीश राघव ओर माता बिमला राघव का सपना था उनकी बेटी डाक्टर बने। अपने माता बिमला राघव ओर पिता सतीश राघव के इस सपने को साकार करते हुए नेहा राघव ने नोबेल मेडिकल कालेज व टिचिंग हॉस्पिटल से दिसम्बर 2020 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।एफएमजीइ ( एमसीआइ) की परीक्षा पास करने के बाद कुछ माह एम्स दिल्ली में काम कर चुकी हैं। तथा दिल्ली के आकाश इंस्टिटू (पीजी) साउथ एक्स2 में बतौर जूनियर फेकल्टीमें प्रोफ़्रेसर काम कर रही हैं।14 मार्च 2022 को अर्ध सैनिक बल (आइटीबीपी) में उनका असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हो गया।आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित होने के बाद डाक्टर नेहा बेहद खुश हैं ।उन्होंने अपनी इस कामयाबी के पीछे अपने माता पिता ओर स्वजनो का हाथ बताया जिन्होंने उनको डाक्टर बनने का सपना पूरा कराया। विधायक संजय सिंह ने कहा की डाक्टर नेहा नेडाक्टर बनने के बाद देश सेवा का जो निर्णय लिया क़ाबिले तारीफ़ हैं।
अफ़सर बिटिया बनकर डाक्टर नेहा ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। वास्तव में डाक्टर नेहा प्रतिभा की धनी हैं उनसे क्षेत्र की अन्य प्रतिभाशाली बेटियों को प्रेरणा मिलेगी। करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सूरजपालअम्मू ने कहा की बेटी नेहा राघव पर नाज हैं। निश्चित तौर पर नेहा की मेहनत ओर लगन से यह मुक़ाम हासिल किया हैं। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों में उप मुख्य मंत्री दुष्यंत चौटाला के सहायक ओर राजनीतिक सलाहकार महेश चौहान,पूर्व चेयरमैन शेलेश खटाना, समाजसेवी रोहतास खटाना, पिरामिड एसोसियेट के निदेशक चेयरमैन दिनेश शर्मा, राजपूत महासभा के पूर्व अध्यक्ष जतनबीर राघव,नंबरदार भागीरथ राघव,समाजसेवी सतबीर पहलवान,समाजसेवी दीपक गर्ग, नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान सुभाष बंसल, आल इंडिया एंबुलेंस एसोसिएशन के सचिव सुरेंदर तंवर, उप्पल साउथ एक्षसटेंट आर डब्लूए के अध्यक्ष राजेश खटाना, मनोज तंवर,पूर्व पार्षद मुकेश सैनी, रोहतास जैन, अशोक बंसल, व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज, पूर्व प्रधान ललित जिंदल,लायंस क्लब के प्रधान प्रदीप गुप्ता,यशवीर राघव,अवदेश राघव, सतेंदर राघव, सहित सोहना शहर व आसपास के लोगों ने सुभकामनाये दी।
तीन पीढ़ियों से देशभक्त रहा हैं राघव परिवार !
नेहा राघव के ताऊ सुभाष राघव ने बताया की उनकी बेटी की कामयाबी पूरे क्षेत्र की कामयाबी हैं। उनके दादा ने सेना में सेवा दी । उनके बाद नेहा के ताऊ सुभाष राघव सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं।अब तीसरी पीढ़ी में तीन सुभाष राघव के तीनो बेटे दीपक राघव, प्रदीप राघव ओर विवेक राघव भारतीय सेना में कार्यरत हैं ।साथ ही देश सेवा में नेहा राघव सहयोग देंगी।