आपसी प्रेम और सद्भाव का पावन पर्व है होली: अमित स्वामी

रेवाड़ी : राजीव गांधी ऑटो मार्किट एसोसियेशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मार्किट के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने समारोह के मुख्य अतिथि अमित स्वामी का फूलमालाओं व गुलाल लगा कर स्वागत किया। इस अवसर पर अमित स्वामी ने कहा कि होली आपसी प्रेम व सदभाव का पावन पर्व है और इस पर्व पर हम सभी को यह प्रण करना चाहिए कि किसी के प्रति ईर्ष्या, द्वेष ना रखते हुए भाईचारे से जीवन व्यतीत करें और जीवन में नेक नियती पर चलें।
इस अवसर पर अमित स्वामी ने सभी को अपनी ओर से इस पावर पर्व पर शुभकामनाएं दी व सभी के लिए आगामी जीवन में मंगल कामना की। आयोजन में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर हर्ष व्यक्त करते हुए इस समारोह को सादगी से मनाया। समारोह में राजीव गांधी ऑटो मार्किट एसोसियेशन के प्रधान ईश्वर सोनी ने मुख्य अतिथि अमित स्वामी का सभी की ओर से स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इसके अतिरिक्त आयोजन में एसोसियेशन के महासचिव देशराज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सैनी, टैम्पल जिम के संचालक जयवीर सिंह, जितेन्द्र कुमार-जीतू, ज्ञान(रामू), सुरेश आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।