गुरुग्राम में करोड़ों रूपए लेकर फरार हुआ प्रॉपर्टी डीलर
गुरुग्राम: ओम विहार फेज-दो इलाके में रहने वाले 30 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये लेकर एक प्रापर्टी डीलर फरार हो गया। सभी लोगों ने उससे प्लाट की बुकिग कराई थी। 21 सितंबर को रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया था। इससे पहले ही 20 सितंबर को वह फरार हो गया। इस बारे में परेशान लोग पालम विहार में शिकायत कर चुके हैं लेकिन पुलिस मामला दर्ज करने को तैयार नहीं।
पीड़ित रमेश कुमार, संजय कुमार, अजब सिंह, विनोद, मुस्तफा, पंकज, विनोद कुमार ओम विहार इलाके में ही रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। सभी ने अपनी खून-पसीने की कमाई प्रापर्टी डीलर को दे दी और वह धोखा देकर फरार हो गया। पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए धर्म कालोनी निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता अमित शर्मा का कहना है कि पुलिस मामला दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार करे। उससे पूछताछ से साफ हो जाएगी कि कितने लोगों से उसने पैसे लिए। पालम विहार थाना प्रभारी विकास भोला का कहना है कि 15 दिन पहले लोगों ने शिकायत दी थी। शिकायत आर्थिक अपराध शाखा के पास भेज दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।