सनसनी : हाथरस के बाद अब बाराबंकी में दलित युवती की बलात्कार के बाद हत्या

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हाथरस में दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म के बाद बाराबंकी में इस तरह की घटना से सनसनी फैल गई है। यहां के सतरिख थाना क्षेत्र में धान काटने गई 15 वर्षीया दलित बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बाराबंकी के थाना सतरिख की ग्राम पंचायत सेठमऊ के एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की किशोरी की हत्या के मामले में बुधवार देर रात उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। किशोरी की हत्या दुष्कर्म के बाद की गई थी। यहां पर डॉक्टरों के पैनल व वीडियोग्राफी में हुए पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मुकदमे में पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वारदात के बाद गांव में फिलहाल एहतियातन पुलिस बल तैनात है। आइजी अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और परिवारजन के बयान को दर्ज कराया है।
बाराबंकी में नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पीडि़त परिवार ने हाथरस केस की तरह ही सीबीआइ जांच की मांग की है। मृत लड़की के पिता ने कहा कि पुलिस ने यहां हमारे ऊपर काफी दबाव बनाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले पुलिस ने उसकी बेटी का गांव में ही अंतिम संस्कार करवा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *