नई पुलिस कमिश्नर को बधाई देने पहुंची हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी
गुरुग्राम : हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमित्रा चौहान की अगुवाई में महिला पदाधिकारीयो का एक दल गुरुग्राम की नव नियुक्त पुलिस कमिशनर कला राम चंद्रन को बधाई देने पहुँचा ।सुमित्रा चौहान ने धन्यवाद मोदी धन्यवाद मनोहर जी बोलते हुए कहा कि पहली बार महिला कमिशनर लगाई गई है और हम दिल से मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते है । महिला अधिकारी ज़्यादा ईमानदार ओर अपने कर्तव्यों के प्रति ज़्यादा जीमेदारी से कार्य करती है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया संयोजक सुमन दहिया ने कहा कि महिला पुलिस कमिशनर के गुरुग्राम आने से महिला अपराधों में भी कमी आएगी ओर महिलाओं की उचित सुनवाई होगी। इस मोके पर उपाध्यक्ष अंजली मिश्रा, प्रदेश महामन्त्री मीना प्रमार,सचिव अलिशा तोमर,योगिता धीर, सुमन चुग, कविता, सुनीता यादव , अनिता धनकर, राखी शर्मा, गुरुग्राम अध्यक्ष सुंदरी खत्री, ज़िला महामंत्री अल्का सचदेवा, ज़िला उपाध्यक्ष विदु कालरा आदि पदाधिकारीयो ने शाल व मिठाइयों से महिला कमिशनर का स्वागत व मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया ।