सरकार भारतीय विद्यार्थियों, नागरिकों की यूक्रेन से कराए तुरंत सकुशल वापिसी: अमित स्वामी

रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने देश के विदेश मंत्री श्री एस.जयशंकर को पत्र लिख कर मांग की है कि फिलहाल के रूस व यूक्रेन के बीच युद्धपूर्ण स्थिति के हालात में यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 18000 विद्यार्थियों व 3000 भारतीय नागरिकों की सकुशल वापिसी करवाए।
अमित स्वामी ने कहा कि रूस व यूक्रेन के बीच हालात दिन प्रति दिन अत्यन्त तनावपूर्ण होते जा रहे हैं व लगातार युद्ध की स्थिति बनी हुई है और साथ ही रूस ने पूर्वी यूक्रेन को नए राष्ट्र का दर्जा भी दे दिया है। इस तनावपूर्ण स्थिति से पूरा विश्व चिंतित है व बहुत से राष्ट्रों में यूक्रेन की राजधानी कीव से अपने दूतावास हटाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में यह अत्यंत आवश्यक है कि यूक्रेन में स्थित सभी भारतीय विद्यार्थियों एवं नागरिकों को तुरंत सकुशल भारत वापिस लाया जाए इससे पहले की हालात और गंभीर हों।
अमित स्वामी ने कहा कि रूस की तरफ से सैन्य कार्यवाही व युद्ध के डर से स्वयं यूक्रेन के साथ सटे राष्ट्रों के नागरिकों ने भी दूसरे देशों में शरण लेना शुरू कर दिया है। अमित स्वामी ने पत्र की एक प्रति गृह मंत्री श्री अमित शाह को भी प्रेषित की है।