नवनिर्मित शिव मंदिर में हुई कलश स्थापना !

रेवाड़ी : कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव करावरा मानकपुर में आज नवनिर्मित शिव मंदिर में कलश स्थापना का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विशाल हवन करके कलश स्थापित की गई।
मुख्य अतिथि के तौर पर अहीरवाल के लोकप्रिय नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश यादव जी एवं संतशिरोमणि अस्थल बाबा मोहन दास मंदिर भाडावास के महंत श्री महावीर दास जी उपस्थित हुए। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनाकर एवं पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया गया।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मंदिर के निर्माण से गांव के लोगों में आस्था का विस्तार होगा। इस अवसर पर गांव के सरपंच, पंच और अनेकों ग्रामीण, महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।