राव तुलाराम जैसी महान शख्सियत हमारे लिए प्रेरणास्रोत : कमलेश ढांडा
– महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने रेवाड़ी में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
– परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की ली सलामी
– आजादी अमृत महोत्सव के साथ हरियाणवी संस्कृति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
रेवाड़ी : हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों में शामिल अमर शहीद राव तुलाराम की पावन धरती पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। रेवाड़ी वो इलाका है, जहां कण-कण में शौर्य की गाथाएं गढ़ी गई हैं। वे आज गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर रेवाड़ी जिला की धरा की उन माताओं, बहनों को नमन करती हैं, जिन्होंने वीर सपूतों को जन्म दिया है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ढांडा बुधवार को रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित राव तुलराम स्टेडियम में आयोजित 73वें जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्टï्रीय ध्वज फहराने उपरांत जिलावासियों को अपना शुभ संदेश दे रही थी। रेवाड़ी में आयोजित समारोह में पहुंचने से पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री ने राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में बने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। स्टेडियम में मुख्यातिथि कमलेश ढांडा ने ध्वज फहराने उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। जिला प्रशासन के अधिकारीगण ने मुख्यातिथि का समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया।
समारोह में दिए संदेश में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आज रेवाडी की इस ऐतिहासिक धरा पर ध्वज फहराकर वे गर्व और गौरव का अनुभव कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हमसभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करती हूं। गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया।
श्रीमती ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। इसी प्रकार, आई.ई.डी. बलास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। युद्ध अथवा आतंकवादियों से मुठभेड़ या किसी अन्य घटना के दौरान घायल हुए सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि नि:शक्ता के आधार पर बढ़ाकर 35 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की गई है। सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए आठ जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाने का निर्णय लिया है। इन पर करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
समारोह की मुख्यातिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। जिला प्रशासन की ओर से महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ढांडा को एडीसी जयदीप कुमार व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने समारोह के आगाज के दौरान फहराए गए राष्टï्रीय ध्वज का चित्र सम्मान पूर्वक भेंट कर अभिनंदन किया। वहीं समारोह के समापन अवसर पर एडीसी जयदीप कुमार , सीटीएम देवेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्नï भेंट करते हुए उनका धन्यवाद व्यक्त किया।
समारोह में ये सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए:
गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में नेता जी के जीवन वृतांत को दर्शाती हरियाणवी लोक शैली में आर्टिस्ट मुकेश कुमार द्वारा रागिनी की प्रस्तुति दी गई। वहीं लावण्या फाउंडेशन द्वारा हरियाणवी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। आजादी अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जिला के संगीत विधा से जुड़े शिक्षक वर्ग द्वारा दी गई। गणतन्त्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की नीतियों से संबंधित झांकियों को भी प्रदर्शन किया गया। जिला के डीपीई व पीटीआई द्वारा 75 करोड़ सूर्य नमस्कार लक्ष्य के तहत सूर्य नमस्कार की क्रियाएं भी की गई।
गणतन्त्र दिवस समारोह में आयोजित परेड में परेड कमांडर की भूमिका अंडर ट्रेनिंग आईपीएस ऑफिसर जसलीन कौर ने निभाई। उनके नेतृत्व में जिला पुलिस की टुकड़ी की अगुवानी पीएसआई देवीलाल ने की। महिला पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व लवली देवी, होम गार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई सुधीर कुमार, एनसीसी सीनियर विंग बॉयज की टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट नितिन राठी, एनसीसी गल्र्स की टुकड़ी का नेतृत्व कैडेट मनीषा भारद्वाज द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरको बैंक के चेयरमैन डॉ अरविन्द यादव, नप चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष मास्टर हुकमचंद, जेजेपी जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सभ्रवाल सहित जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल, रेवाड़ी रेंज आईजी एम.रविकिरण, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एडीजे सुनील कुमार, सीजीएम कपिल राठी, एडीसी जयदीप कुमार, एसडीएम सिद्धार्थ दहिया, सीटीएम देवेन्द्र शर्मा, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, एआईपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता, प्रवक्ता सत्यवीर नाहडिय़ा व प्रवक्ता डा.ज्योत्स्ना यादव सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।