गढ़वाल सभा ने मनाया अपना 26 वां वार्षिक स्थापना दिवस
गुरुग्राम (राजेंद्र रावत ) : आज रवि नगर एक्स 0 के श्री बदरी नाथ केदार नाथ मंदिर एवम धर्मशाला प्रांगण में गढ़वाल सभा रजि 0 का 26 वां स्थापना दिवस कोरोना के चलते बेहद सादगी से मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन व हवन भी किया गया। इसके पश्चात आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कोरोना को देखते हुए सभा के उप प्रधान नारायण रावत, महासचिव राम सिंह नेगी, कोषअध्यक्ष गोपाल शर्मा, सचिव दिगंबर पटवाल, ललित रौथान, तीरथ बिष्ट, कृष्ण हिंदवान, नेत्र सिंह असवाल कीर्तन मंडली में नीलाम शर्मा, शशि रौथान, चंदा रावत, आचार्य सुमित ममगई व गढ़वाल सभा के सीमित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।