द ब्रास मार्किट वैल्फेयर एसोसियेशन, रेवाड़ी का गठन !

रेवाड़ी : आज दिनांक 23-1-2022 को प्रातः 11.00 बजे ब्रास मार्किट स्थित एस.सी.ओ. नं0 15 पर आयोजित ब्रास मार्किट के व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में दि ब्रास मार्किट वैल्फेयर एसोसियेशन, रेवाड़ी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने की। इस अवसर पर विभिन्न पदों के लिए निम्नलिखित पदाधिकारियों को चयनित किया गया।
मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार – अमित स्वामी
संरक्षक – डाॅ. कंवर सिंह
अध्यक्ष – नीरज गुप्ता
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – अभय सिंह
उपाध्यक्ष – मनोज यादव, पवन कुमार
सचिव – मोहित बंसल
सह-सचिव – बलबीर सिंह, अमित भंडारी
कोषाध्यक्ष – सुभाष चुघ
संयोजक – मुकेश यादव
मीडिया प्रभारी – निखिल अरोड़ा
कार्यकारिणी समिति सदस्य
डाॅ. जसबीर यादव, सतीश डाटा, कर्मवीर यादव, मीनू गोयल, रुपेश अरोड़ा, महेन्द्र छाबड़ा, राकेश श्योराण, रविन्द्र यादव, कृष्ण यादव, विनय, लक्की पुरी, रवि सैनी
इस अवसर पर अमित स्वामी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी व आशा व्यक्त की कि एसोसियेशन मार्किट के उत्थान एवं विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगी। साथ ही अमित स्वामी व डाॅ. कंवर सिंह तथा डाॅ. जसबीर यादव के आग्रह पर सभी व्यापारियों ने आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर उनको नमन करते हुए अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। नवनियुक्त अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी व्यापारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि नगर परिषद, रेवाड़ी द्वारा ब्रास मार्किट में पेड पार्किंग का प्रस्ताव वापिस लिया जाए जिसके लिए एक भी व्यापारी सहमत नही है। इसी संदर्भ में नवनियुक्त सचिव मोहित बंसल ने कहा कि बारिश के कारण बहुत ज्यादा मात्रा में जलभराव के कारण ब्रास मार्किट की स्थिति अस्त व्यस्त हो जाती है जिसके लिए नगर परिषद कोई समाधान नहीं निकालती जो कि अति अनिवार्य है।
कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. जसबीर यादव ने कहा कि ब्रास मार्किट में इस प्रकार के संगठन की नितांत आवश्यकता थी जो कि अब पूरी हो गई है और आगे भविष्य में वे मार्किट के किसी भी उत्थान या विकास के कार्य में बढ-चढ़ कर भाग लेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने एसोसियेशन के लिए हर संभव प्रयास एवं कार्य करने के लिए आश्वस्त किया। यह समाचार नवनियुक्त सचिव मोहित बंसल द्वारा दिया गया।