जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 16-1-2022 को आयोजित होगी: अमित स्वामी
रेवाड़ी : जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 16-1-2022 वार रविवार को कसोला चैक के निकट स्थित प्रेमभोग रैस्टोरेंट पर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष मोहित अदलखा ने बताया कि एसोसियेशन की इस महत्वपूर्ण बैठक में जो कि दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी इसमें जिले के जिम संचालक एवं प्रतिनिधी भाग लेंगे। बैठक जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी जिसमें जिले के जिम व हैल्थ क्लबों की क्रियाकलापों के संदर्भों में निर्णय लिये जायेंगे और इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि बढ़ते हुए कोरोना (ओमिक्रोन) के प्रकोप से बचने के लिए सभी सावधानियां बरती जाएं।