भाड़ावास में आयोजित हुआ होनहार खिलाडियों का सम्मान समारोह !
रेवाड़ी : राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता पुणे महाराष्ट्र 21-25 December और राष्ट्रीय grapling प्रतियोगिता शिरडी महाराष्ट्र 24-26 दिसंबर में भागेदारी कर अपना जलवा दिखाने वाले खिलाडियों की हौसला अफजाई के लिए कॉम्बैट किक बॉक्सिंग अकैडमी भाड़ावास श्री श्याम वाटिका में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें रेवाड़ी किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष डॉ पवन यादव भाड़ावास, चेयरमैन सुनील राव मैनेजमेंट डायरेक्टर भाई चंद्रशेखर ,कोषाध्यक्ष चेतन तिवारी और अभिभावकों में सुभाष सैनी ब्रह्म प्रकाश, कुलदीप, सुनील कुमार, नवल सिंह सभी ने बच्चों को मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ पवन भाड़ावास ने कहा कि हमारे बच्चों ने पदक जीतकर गांव व जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है हमें विश्वास है कि हमारे गांव के बच्चे 1 दिन ओलंपिक में भी पदक लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि पहले माता-पिता कहते थे कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब लेकिन आज ऐसा नहीं है आज पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बच्चे काफी ऊंचाइयों तक पहुंच गए हैं उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।
गांव के उपस्थित महानुभाव ने कहा कि हमारे बच्चे ऐसे ही पदक लाते रहे और अपने माता-पिता गांव जिले और राज्य का और पूरे हिंदुस्तान का नाम रोशन करते रहे हम सभी आप पर गर्व करते हैं और संदीप यादव भाड़ा वास जनरल सेक्रेट्री किक बॉक्सिंग एसोसिएशन और द कॉम्बैट किक बॉक्सिंग अकैडमी के संचालक को बधाई का पात्र मानते हैं कि उन्होंने बहुत कम समय में अच्छी मेहनत करा कर बच्चों को यहां तक लाने में भरपूर प्रयास किया है रेवाड़ी किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव संदीप यादव ने बताया राष्ट्रगीत कीकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में कीर्ति ने रजत पदक, आरजू ने रजत पदक, महिमा ने रजत पदक महिला वर्ग में हासिल किया और इसी पुरुष वर्ग में दीपेश ने कांस्य पदक हासिल किया ऐसे ही राष्ट्रीय grappling की प्रतियोगिता जो शिरडी महाराष्ट्र में हुई थी उसमें महिला वर्ग में नेहा ने गोल्ड, सनी कुमारी ने गोल्ड, जतिन कुमार ने गोल्ड, सचिन सेन सिल्वर, अभिषेक ने सिल्वर ,दीपेंद्र ने ब्रॉन्ज मेडल, मयंक ब्रॉन्ज मेडल, शिवम कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया