जान है तो जहान है: अमित स्वामी

रेवाड़ी : स्थानीय कसोला चैक स्थित ‘‘प्रेमभोग‘‘ रैस्टोरेंट पर जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिम एसोसिशन रेवाड़ी एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने की। बैठक की प्रस्तावना एसोसियेशन के मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार प्रिंस ग्रोवर द्वारा प्रस्तावित की गई। यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के वरिष्ठ सदस्य मोहित यादव (अखाड़ा जिम) ने जारी करते हुए बताया कि जिम के रजिस्ट्रेशन बारे सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि जिमों के रजिस्ट्रेशन हेतु जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी सामूहिक रूप से प्रयासरत रहकर जिम एवं हैल्थ क्लबो का रजिस्ट्रेशन कराएगी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया जो भी जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी का सदस्य होने के बावजूद भी एसोसियेशन की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों में भाग नही ले रहा है तो उनके खिलाफ कड़े कदम उठाये जायेंगे।
इसके पश्चात सभी को सम्बोधित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि कोरोनो के नए वेरियंट ओमिक्रोन के बढते प्रकोप के कारण जिमों में एन्ट्री 50 प्रतिशत ही रखी जायेगी और उसी अंदाजे से सदस्यों को एन्ट्री मिलेगी। साथ ही सेनिटाइजर, माॅस्क आदि का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
अमित स्वामी ने कहा कि जान है तो जहान है और जिम और हैल्थ क्लब अच्छा स्वास्थ्य देने का केन्द्र है ना कि अपने जीवन को जोखिम में डालने का। इस अवसर पर एसोसियेशन के महासचिव विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहित अदलखा, वरिष्ठ पदाधिकारी मोहित यादव-अखाड़ा जिम, संजय पहलवान-बावल, सुरजीत, रूपेन्द्र, राहुल (गबरू) आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक प्रिंस ग्रोवर ने आये हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।