राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप में रुचिका ने झटका गोल्ड !
गुरुग्राम : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 गुरुग्राम की छात्रा रुचिका सिंह ने 73rd राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप जयपुर में पांच किलोमीटर Persuit इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर गुरुग्राम का नाम रोशन किया ओर खेल इंडिया में अपना चयन पक्का कर लिया।
उक्त चैंपियनशिप का आयोजन जयपुर में दिनांक 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया गया। इसी प्रतियोगिता के पहले दिन रुचिका सिंह ने स्प्रिंट प्रतियोगिता में कांस्य मेडल जीतकर भी गुरूग्राम का नाम रोशन किया था। रुचिका के परिवार को जहाँ उसकी उपलब्धि पर गर्व है वही उनके रिश्तेदार और परिचितों में हर्ष का माहौल है | इस होनहार बेटी ने वास्तव में कमाल कर दिखाया है |