परिवार पहचान पत्र व वोटर आईडी बनवाने को लगा शिविर

-जांगिड़ ब्राह्मण स्कूल में लगाया गया यह शिविर
-योजनाओं का लाभ देने को साफ नीति व नीयत से हो रहा काम
गुरुग्राम: कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से जांगिड़ ब्राह्मण हाई स्कूल परिसर में बुधवार को वोटर आईडी बनवाने व परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए कैंप लगाया गया। कैंप में 200 से अधिक लोगों ने शिरकत की और अपने वोटर आईडी व परिवार पहचान पत्र बनाए। उनमें त्रुटियों को दुरुस्त कराया।
कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसका वोट बना हुआ है, उसे अपना पहचान पत्र जरूर बनवाना है। अगर वोट में कोई गलती है तो उसे दुरुस्त करवाना है। हर डॉक्यूमेंट हमारा सही होना चाहिए, ताकि किसी भी काम में कोई बाधा ना आए। इसी तरह सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए हर परिवार का पहचान पत्र हो। यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए ही इन नियमों को लागू किया है। अब कोई किसी का हक नहीं मार सकता। सब कुछ डिजिटल हो चुका है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जहां कहीं भी शिविर लगाए जा रहे हैं, वहां पहुंचकर अपने कागजात पूरे करवाएं। नवीन गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को योजनाओं का लाभ देने को जिस नीति और नीयत से काम किया है, वह मील का पत्थर है। आज हरियाणा की योजनाओं का दूसरे राज्यों में अनुसरण किया जा रहा है। चाहे महिलाओं व अन्य पीडि़तों को सुरक्षा देने की बात हो या फिर डायल112 के माध्यम से त्वरित सहायता देने की बात हो, हरियाणा इसमें अग्रणी राज्य है। हर तरह की सहायता में अब डायल 112 सेवा खड़ी मिलती है। यह प्रदेश के लोगों को काफी सहूलियत का काम हुआ है।
इस शिविर में भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल एवं समाजसेवी आशा गोयल ने सहयोग किया। उन्होंने लोगों को यहां आमंत्रित करके उनके दोनों डॉक्यूमेंट बनवाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग खुद भी जिम्मेदार बनें और अपने कागजों में कमियों को पूरा करवाकर भविष्य की दुविधाओं से बचें। इस अवसर पर जांगड़ा धाम स्कूल से प्राचार्या निर्मल सेनी, जांगड़ा ब्राह्मण स्कूल की वाइस प्रिंसिपल धर्मवीर सिंह, विराट बजरंग सेना की राष्ट्रीय सचिव पिंकी यादव, शीतला मंडल महिला मोर्चा से उपाध्यक्ष रानी शर्मा एवं ज्योति, समाजसेविका प्रीति वर्मा समेत काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष उपस्थित रहे।