31 दिसम्बर तक भर दें आयकर रिटर्न, दोबारा राहत की नहीं है उम्मीद : पंकज वर्मा

गुरुग्राम : आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख आगामी 31 दिसम्बर है। आयकर दाताओं को अपनी रिटर्न इस तारीख से पूर्व भरवा लेनी चाहिए ताकि वे विभाग की परेशानियों से बच जाएं। यह जानकारी कर सलाहकार पंकज वर्मा ने दी है।
श्री वर्मा का कहना है कि गत वर्ष कोरोना के कारण आयकर विभाग ने आयकर दाताओं को आयकर की रिटर्न भरने के लिए काफी छूट दे दी थी, लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन बहुत कम स्थानों व समय के लिए लगा था। जिसके कारण वित्तवर्ष 2020-21 की आयकर रिटर्न भरने की तिथि 30 सितम्बर निश्चित की गई थी।
आयकर विभाग ने इस वर्ष आयकर रिटर्न भरने के लिए नया बेव पोर्टल लॉन्च किया जिसमें कई खामियां थी। पोर्टल की गति भी धीमी रही। जिसके चलते आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी थी। पंकज वर्मा का कहना है कि अब पोर्टल ठीक से चल रहा है। इसलिए कर दाताओं को अब फिर से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। आयकर दाताओं को समय रहते अपनी
रिटर्न ऑनलाईन भर लेनी चाहिए ताकि विभाग की कार्यवाही से बचा जा सके।