गांवों में तैयारियां जोरों पर : सुशील कुमार
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला गुरुग्राम के ग्रामीण क्षेत्र की रैंकिंग में सुधार हेतू सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत फर्रुखनगर खंड के गांवों में तैयारियां जोरों पर चल रही है। सभी गांवों में स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए ग्रामसभाओं का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी कोडीनेटर सुशील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अंकित चौहान के कुशल नेतृत्व में पूरी टीम मुहिम को सफल बनाने में जुटी हुई है। जिसके तहत एसएसजी के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया जा रहा है। सर्वेक्षण का कार्य 25 अक्टूबर से शुरु किया जाएगा। टीम का मुख्य उदेश्य ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए जागरुक तो करना ही है साथ में सरकारी, एवं गैर सरकारी सामुहिक स्थानों जैसे खेल का मैदान, स्कूल प्रांगण, आंगवाडी, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत घर, ग्राम सचिवालयों, बारात घर, हाल्ट बाजार, सब्जी मंडी का निरीक्षण करके सभी ग्राम पंचायतों को मुनादी द्वारा जागरुक व जानकारी प्रदान करना है। इस मौके पर एसईपीओ सुरजीत सिंह, ग्राम सचिव राव गजराज सिंह आफरिया, राव बलवान सिंह आदि मौजूद थे।