गांव गलियों में साफ सफाई के अलावा कराई जा रही मशीन से फोगिंग !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव खंडेवला में डेंगू, मौसमी बुखार , विश्वव्यापी कोरोना महामारी आदि के बचाव के लिए राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सेवानिर्वित शिक्षक राजसिंह कौशिक के नेतृत्व में ग्रामीण युवा ने कमर कस ली है। गांव गलियों में साफ सफाई के अलावा मशीन से फोगिंग कराई जा रही है।
मास्टर राजसिंह कौशिक, गौरव उर्फ कूकी राठी, यसवंत प्रजापति, गजेंद्र राठी, समाजसेवी कुलदीप जांगडा, योगेश खंडेवला, कर्मवीर स्वामी आदि ने बताया कि इन दिनों विश्व व्यापी कोरोना महामारी का प्रकोप भले ही कम हो गया हो। लेकिन अभी खतरा टला नही है। इसके अलावा मौसम में हुए परिवर्तन के साथ बुखार, खांसी, जुकाम, डेंगू ने भी पैर पसारने शुरु कर दिए है। ग्रामीणों को मच्छरों और बिमारियों से मुक्ति दिलाने के उदेश्य से युवाओं ने विशेष मुहिम चलाई है। जिसके तहत वह घर घर जाकर लोगों को साफ सफाई के बारे में जागरुक तो कर ही रहे है, साथ ही सेनीटाईजर, मास्क वितरण और डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का अंत करने के लिए कीटनाशक दवा, फोगिंग आदि में निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे हुए है।
इस स्वच्छता मुहिम में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ग्रामीण सड़क, गलियों में जमा गंदगी, गंदे पानी के जमवाडे को दूर करने में स्वयं जुट गए है। उनका मुख्य उदेश्य गांव खंडेवला को रोग मुक्त, गंदगी मुक्त स्वच्छ गांव की श्रेणी में जिला गुरुग्राम में पहले नम्बर पर लाना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीण युवाओं का उत्साह वर्धन कर रहे है , वह दिन दूर नहीं जब गांव खंडेवला जिला गुरुग्राम का प्रथम स्वच्छ एवं रोग मुक्त गांव होगा।