गुरुग्राम में बीसीसीआई के नाम पर ठगी के धंधे का खेल उजागर !

-युवा क्रिकेट खिलाड़ी को दस लाख का चूना लगाने वाले गैंग का पर्दाफाश
-एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कम्पनी के तीन डायरेक्टर्स होटल से गिरफ्तार
गुरुग्राम : यहाँ के सोहना रोड पर स्थित एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कम्पनी के तीन डायरेक्टर्स उभरते युवा क्रिकेटरों को फलक पर छा जाने के सुनहरे सपने दिखाकर उन्हें लूटने का काम करते थे , लेकिन अब इनका भांडा फूट चुका है | पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है | खास बात तो ये है कि ये इस ठगी के धंधे को अंजाम देने के लिए बीसीसीआई यानि भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड का कार्ड खेलते थे ताकि इन पर जल्दी यकीन हो सके | हाल ही में इन्होने एक युवा क्रिकेट खिलाडी को सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिमाचल की टीम का नेतृत्व करने का झूठा ऑफर देकर ठग लिए थे दस लाख |
इस सम्बन्ध में क्रिकेटर ने पिछले सप्ताह सेक्टर 50 थाना में पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था मामला और आज पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा-2 की टीम ने इन तीनों आरोपियों को सेक्टर 26 के फाइव स्टार होटल ली मेरेडियन से गिरफतार किया है | पकडे गए आरोपियों की पहचान आशुतोष बोरा, उसकी बहन चित्रा बोरा और नितिन के रूप में हुई है जो सिक्योर कॉरपोरेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स है और ये सोहना रोड स्थित स्पेज आईटी पार्क की इस आलिशान बिल्डिंग में अपना ऑफिस चला रहे थे| तो भी मजे की बात ये है कि ये तीनो पिछले काफी महीनों से इस होटल में रह रहे थे |
पकडे गए दोनों युवक तो नशेबाज भी निकले जिनके कब्जे से अपनी पुलिस जी ने करीब 58 ग्राम गांजा बरामद किया है वही पुलिस ने इनके कब्जे से चार लाख कॅश, कई मोबाइल, लैपटॉप्स, डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के अलावा बीसीसीआई के फर्जी दस्तावेज भी जब्त किये है | इन तीनो को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहा से चित्रा बोरा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है वही अन्य दोनों आशुतोष बोरा और नितिन को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है | अब अपनी पुलिस जी खंगाल रही है इनकी कुंडली और गैंग के अन्य सदस्यों के तलाश में कर रही है छापेमारी जिनमे अभी राज राजपूत, अमित और पुष्कर तिवारी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है | ये तीनो दिल्ली के नजफगढ़ में इस ठगी के धंधे की आड़ में एक क्रिकेट अकेडमी चला रहे थे |