दिवस शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ रियूनियन समारोह का आयोजन !

गुरुग्राम (राजेंद्र रावत) : कल गुरु दिवस शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर द्रोणाचार्य के पूर्व छात्रों ने अपने गुरुजनों के सम्मान के सम्मान में रियूनियन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 50 60के लगभग छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने अपने अनुभव व पुरानी यादों को साझा किए। इस कार्यक्रम को पूर्व छात्र सुंदर सिंह सहरावत के विद्यालय शीतला ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर द्रोणाचार्य के प्रिंसिपल प्रो0 वीरेंद्र अंतिल, प्रो0 डा0 अशोक दिवाकर, प्रो0 डा0 राकेश शर्मा, प्रो0 मंजू चौहान, प्रो0 जगदम्बा वर्मा, प्रो0 सविता दलाल, प्रो0 पी सी पोपली, प्रो0 राजकुमार तोमर, सुनील पुजारी, ब्रह्म सहरावत और साहित्य कार मदन सहानी जैसे शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे व अपने अनुभवों को साझा किए और सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस समारोह का शुभारंभ सभी गुरुजनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। शीतला ग्लोबल स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस समारोह में सभी पूर्व छात्रों ने ही सभी गुरुजनों को अंग वस्त्र, चित्र स्मृति व एक पौधा प्रदान कर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम को संचालित किया पूर्व छात्र व शिक्षा विद रूपेश यादव ने किया। सभी पूर्व छात्रों को स्कूल की शिक्षकों ने सभी का तिलक लगा कर स्वागत किया। सभी छात्रों ने गुरु शिष्य की परंपरा को निभाते हुए सभी छात्रों ने गुरुजनों की चरण वंदना की। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक प्राध्यापक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया व बताया कि इस सफलता में उनकी अर्धांगिनी सुमित्रा सहरावत भी बराबर की भागीदार रहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके स्कूल की अध्यापिका दीपशिखा ने कड़ी मेहनत की इसके लिए वो धन्यवाद की पात्र हैं।
सभी गुरुजनों ने स्कूल के प्राध्यापक सुंदर व सुमित्रा सहरावत के इस प्रयास की सराहना की व शुभकामनाएं दी।