अमर शहीद उद्यम सिंह के बलिदान दिवस पर लगाया पौधा !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : अमर शहीद उद्यम सिंह के बलिदान दिवस पर शनिवार को क्षेत्र के युवाओ ने बीडीपीओ कार्यालय प्रांगन में बरगद का पौधा लगाया । पौधा रोपण के उपरांत भारत माता की जय, उद्यम सिंह अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए और उनके देश की आजादी में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को उद्यम के जीवन से प्ररेणा ले और देश व समाज के उत्थान में अगृणी भूमिका निभाएं । इस मौके पर सोनू सैनी सुल्तानपुर, रमन पंच, अनिल, नीरज फौजी, अभिमन्यु, अनिल पालडी, सुरेश मिस्त्री फाजिलपुर, नवीन सुन्दरपुर, नरेश शर्मा, विनोद कुमार डिघलिया, सतपाल सैनी आदि मौजूद थे