निःशुल्क कैंप मे 150 व्यक्तियों को लगी वैक्सीनेशन डोज
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय सामान्य अस्पताल हेली मंडी के तत्वाधान मे डॉक्टर मोनिका की टीम द्वारा हेली मंडी सिथित यादव धर्मशाला मे मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन पार्षद मदनलाल गुप्ता ,मास्टर सुरेंद्र चौहान एंटी करप्शन ,समाजसेवी सुरेंद्र गर्ग,सुरेश भाटोंटिया ,योगिंद्र सिंह के सहयोग से लगाया गया जिसमे लगभग 150 व्याक्तियों को कोविसिल्ड की दूसरी डोज लगाई गई |
इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मोनिका ने बताया कि समाज मे युवा समाजसेवी लोगो का बहुत योगदान रहा है जिसमे मास्टर सुरेंद्र चौहान जैसे लोग शामिल है | पार्षद मदनलाल गुप्ता ने बताया कि ये कोरोना की वैक्सीन का चौथा कैंप है और हम पूरी तरह से अस्पताल स्टाफ का आभार प्रकट करते है | सुरेंद्र गर्ग ने बताए कि इन कैंप का आयोजन बुजुर्ग लोगो के लिए किया जाता है जिनको अस्पताल तक जाने मे दिक्कत होती है|
मास्टर सुरेंद्र ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी हमे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करना है .कैंप के सफल आयोजन के बाद सभी सहयोगी ने डॉक्टर कि टीम को सम्मान पत्र दे कर उनका सम्मान किया जिनमे मुख्य रूप से डॉक्टर मोनिका, डॉक्टर विकाश ,नर्सिंग स्टाफ ऑफिसर राजेश्वरी यादव एवं रजनी सिंह शामिल रही|