साइबर सिटी गुरुग्राम में फर्जीवाड़े का नया खेल उजागर !

-महज पांच सौ में मिल रहे फ़र्ज़ी आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पैन कार्ड
गुरुग्राम : गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने फर्जीवाड़े के एक नए खेल का पर्दाफाश किया है | गांव नाथूपुर मे एक कम्युनिकेशन की दुकान पर कम्प्यूटर पर असली आधार कार्ड व वोटर कार्ड की आईडी से छेडखानी करके फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पैन कार्ड आदि धड़ल्ले से बनाये जा रहे थे | खास बात ये की यहाँ कोई भी आईडी महज 5 से 6 सौ रूपए में आसानी से बन जाती थी लेकिन अब फर्जीवाड़े के इस अड्डे का भन्डाफोङ हो गया और फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड पुलिस की गिरफ्त में है |
फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड है 28 साल का मनोज कुमार प्रभाकर जो मूल रूप से गांव परीपोच जिला सुपौल बिहार का रहने वाला है और अब गांव नाथूपुर में बतौर किरायेदार रहता है | आरोपी कम्प्यूटर पर असली आधार कार्ड व वोटर कार्ड की आईडी से छेडखानी करके बिना एड्रैस प्रुफ के नाम व पता बदली करके फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पैन कार्ड आदि बनाने का काम करके फर्जीवाङे को अन्जाम देता था। सीएम फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने आरोपी के कब्जा से एक सीपीयू, एक कलर प्रिंटर, एक मोनिटर, 2 फर्जी वोटर कार्ड व 5 हजार रूपये नकद बरामद किये है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने धर्म सिंह वासी गांव नाथूपुर से किराये पर दुकान लेकर पिछले 2/3 महीनो से यह गोरखधंधा शुरू किया और प्रत्येक कार्ड बनाने की ऐवेज में वह 500se600 रूपये लेता था । मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम के डीएसपी इंदरजीत यादव ने बताया कि उनकी टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि गांव नाथुपूर गुरूग्राम में भारती एंड भारती कम्युनिकेशन के नाम से एक दुकान पर फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पैन कार्ड बनाये जा रहे है । टीम गांव नाथुपूर गुरूग्राम भारती एंड भारती कम्युनिकेशन पर पहुची तो पाया कि एक 28 साल के युवक के द्वारा फर्जी आधार कार्ड व पेन कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था। जब इस सम्बंध में उससे पूछताछ की तो कोई ना तो कोई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई कागजात पेश किए। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कि जा रही है साथ ही उसके खिलाफ थाना डीएलएफ फेस-3 में मामला दर्ज कराया गया है ।