जिलाध्यक्ष मनीष खटाना ने किया पत्रकारवार्ता का आयोजन
गुरुग्राम : युवा कांग्रेस के मैम्बरशिप प्रमोशन के तहत कमानसराय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांगे्रस द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रुप से हरियाणा प्रभारी दीपक भाटी चोटीवाला, इलेक्शन जोन रिटर्निंग ऑफिसर नरसिम्हा रेड्डी व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष मनीष खटाना शामिल रहे।
नरसिम्हा रेड्डी बताया कि युवा कांगे्रस से जो भी व्यक्ति चुनाव लडऩा चाहता है, वह 24 जून से 30 जून तक नामांकन कर सकता है। सदस्यता व वोटिंग के लिए आगामी 6 जुलाई से 7 अगस्त तक लाईन खुल जाएंगी। 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु का कोई व्यक्ति, जो युवा कागे्रस व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी में आस्था रखता हो वह नामांकन दाखिल कर सकता है। सामान्य वर्ग का व्यक्ति भी संगठन का चुनाव
लड़ सकता है। कोरोना काल में जिस प्रकार युवा कांंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश की सेवा की है, उससे युवा कांग्रेस देश ही नहीं, अपितु विश्व का सबसे बड़ा संगठन बनकर सामने आया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में युवा कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी स्वंय लोगों के बीच जाकर जरुरतमंदों की सेवा की।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष मनीष खटाना ने कहा कि उन्होंने भी संगठन में रहकर 3 चुनाव लड़े, जिसमें वह 2 बार विधानसभा अध्यक्ष व एक बार जिलाध्यक्ष चुना गया। युवा कांग्रेस के प्रति लगन और मेहनत को देखते हुए युवा कांग्रेस के आलाकमान ने मुझे राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है। मेरी कोई राष्ट्रनीतिक पृष्ठभूमि न होने के बावजूद भी आज युवा कांग्रेस में सेवा करने का अवसर मिल रहा है। युवा कांगे्रस ही एक ऐसा संगठन है जो कोरोना काल में आमजन के साथ खड़ा रहा।
जरुरतमंद लोगों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। राहुल गांधी की सोच है कि नेता बनें और नेता चुनें। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश व आमजन की सेवा करें। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए युवा वर्ग आगे आएं और देशहित में संगठन को मजबूत करें।