अनोखी पहल : नोएडा में खुला डॉग्स के लिए रेस्टोरेंट
नई दिल्ली : नोएडा के सेक्टर 104 में डॉग्स के लिए रेस्तरां खुला गया है। इस रेस्तरां आप अपने पालतू डॉग्स के साथ आ सकते हैं। इस रेस्तरां में इंसानों के साथ-साथ डॉग्स के लिए भी हर तरह की सुविधा दी गई है। रेस्तरां के फूड मेन्य में डॉग्स के लिए 15 अलग-अलग तरह के पकवान और 5 तरह की ड्रिंक्स हैं। इस रेस्तरां मे 3 डॉग्स पहले से ही रहते है जिनका व्यवहार आने वाले लोगों के साथ दोस्ताना सा है। नोएडा में इस तरह का यह पहला रेस्तरां है और चार दोस्तों ने मिलकर एक यह एक स्टार्टअप शुरू किया हैं। चारों दोस्त 25-26 साल के हैं और कुछ अलग करने की चाह में इन्होंने यह अनोखा रेस्तरां खोला है। दिल्ली एनसीआर में पेट डॉग्स को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं, वहीं इस तरह की एक अनोखी पहल लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। कुछ दिन पहले ही इस रेस्तरां की शुरुआत हुई है, जिसमें शहर के लोगों के साथ-साथ विदेशी लोग भी आ रहे हैं।