हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हुए कोरोना संक्रमित
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कोरोना संक्रमित होने का समाचार आया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी साझा करते हुए कहा कि वे कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण बीते एक सप्ताह से अपने निवास स्थान पर क्वारंटाइन थे। गत् 2 दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सलाह पर वह अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हो गए हैं।
बता दे कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 17414 हो गई है। प्रदेश में आज अभी तक कोरोना के 6 ताजा पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से चम्बा में 2, शिमला और किन्नौर में 1-1 मामले की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस समय 2571 सक्रिय कोरोना पॉजिटिव मामले हैं। राज्य में आज 122 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। अभी तक प्रदेश में 14573 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 245 लोगों की कोरोना से अभी तक मौत हुई है।