शीतला माता मंदिर में आषाढ़ मेला 25 जून से 24 जुलाई तक !
गुरुग्राम : प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में 25 जून से 24 जुलाई तक आषाढ़ मेला लगेगा। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं नगर निगम आयुक्त मुकेश आहुजा की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में बैठक हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार कोविड संक्रमण को देखते हुए मेले के दिनों में श्रद्धालुओं को प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही माता के दर्शन की सुविधा होगी। इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
मुख्य प्रशासक ने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में टॉयलेट तथा नहाने के लिए शैड बनवाने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि मंदिर के अंदर तथा बाहर रखे टाॅयलेटस की मरम्मत करवा लें। उन्होंने कहा कि मंदिर के बाहर टायलेट किराए पर उपलब्ध करवाने वाली एजेंसी की सफाई की जिम्मेदारी भी लगाएं और यदि टायलेट साफ नही मिलते हैं तो उसमें पैनल्टी का भी प्रावधान रखें।