टिक्की और मोमोज पर भाई से हुआ झगड़ा, युवती ने लगाई फांसी !
पानीपत : शहर के विकास नगर में टिक्की-मोमोज के बंटवारे को लेकर बहन और छोटे भाई में झगड़ा हो गया। इसी से नाराज बहन ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है।
सेक्टर-29 थाने के एसआइ रणबीर सिंह ने बताया कि विकास नगर के शंकरदत लोहानी की 18 वर्षीय बेटी डिंपल 12वीं कक्षा की छात्रा थी। शनिवार शाम को घर में टिक्की और मोमोज मंगाए गए। कम-ज्यादा मिलने को लेकर डिपल का 15 वर्षीय छोटे भाई से झगड़ा हो गया। इसी से नाराज होकर डिंपल ने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव को स्वजनों को सौंप दिया।