गुरुग्राम में कैब में लिफ्ट देकर लूट लिया दिल्ली का सब-पोस्ट मास्टर
गुरुग्राम: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित डाक विभाग की शाखा में कार्यरत सब-पोस्ट मास्टर सतीश कुमार को कैब में लिफ्ट देकर अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया | सतीश गुरुग्राम के सेक्टर-पांच इलाके में रहते हैं। शुक्रवार सुबह लगभग सात बजकर 20 मिनट पर वह दिल्ली जाने के लिए इफको चौक के नजदीक गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। उसी समय एक कैब पहुंची। उसमें पहले से ही चार लोग बैठे थे।
सभी को सवारी समझ सतीश कुमार भी उसमें बैठ गए। बैठते ही तीन लोगों ने उन्हें दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक ने उनकी जेब से 27 हजार रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर सभी ने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद वह डरकर बैठ गए। चालक शंकर चौक के नीचे से यू-टर्न लेकर फिर इफको चौक की तरफ पहुंचा। इसके बाद शंकर चौक फ्लाई ओवर पर उन्हें उतार दिया। शिकायत के आधार पर सेक्टर-17-18 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे कैमरों की मदद से आरोपितों की पहचान की जा रही है। पीड़ित सतीश कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन गुरुग्राम से ही दिल्ली ड्यूटी करने के लिए जाते हैं। कैब में चार लोग बैठे थे। इससे वह झांसे में आ गए।