गुरुग्राम में पांचवीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत
गुरुग्राम : सेक्टर-52 स्थित एक हाई राइज अपार्टमेेंट निवासी 22 वर्षीय छात्रा खुशी ने अपने पांचवीं मंजिल के फ्लैट की पांचवीं मंजिल की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पिता विदेश में रहते हैं। वह मां के साथ रहती थी। मौके से कोई सुसाइड नाेट नहीं मिला है। स्वजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। इससे साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस वजह से छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि मामले कि जांच कि जा रही है । इससे पता नहीं चल सका कि आखिर आत्महत्या करने के पीछे क्या वजह थी। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू कर दी है।