हिसार में पेट्रोल पंप पर लूट, कैमरे बने गवाह !
हिसार : गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए, जिन्होंने अपने चेहरे ढक रखे थे। पंप के कारिंदों पर पिस्तौल तानकर ये यहां से 40 हजार रुपए की रकम लूट ले गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करके आगे की जांच शुरू कर दी है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के साउथ बाईपास पर स्थित उदय पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात पंप पर कुल तीन कर्मी थे। करीब 10 बजे इनमें से दो खाना खाने अंदर चले गए तो एक बाहर था। बाइक पर सवार होकर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर खड़े कर्मी से बाइक में तेल डलवाने बात की। इसके बाद एक ने अपने पैर के पास पैंट से पिस्तौल निकाली और तीनों उस कर्मी को कुछ पीछे ले गए। उस दौरान बाइक सवार व कर्मी वहीं खड़े रहे और दो युवक पंप के कार्यालय में घुस गए और वहां से करीब 40 हजार रुपए नकदी से भरा बैग उठा ले आए। इतने में पंप कर्मी ने बाइक सवार को धक्का दिया और वहां से भागकर पंप की पिछली तरफ बैठे अपने अन्य तीन-चार साथियों को ले आया। उन्हें देखते ही दो आरोपियों ने अपनी-अपनी पिस्तौल निकालकर पंप कर्मियों को डराने का प्रयास किया। पंप कर्मियों ने भी जवाब में उन पर डंडा फेंका, लेकिन आरोपी युवक हवा में पिस्तौल लहराते हुए नकदी सहित मौके से फरार हो गए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है ।