पटियाला के रोहनप्रीत सिंह के साथ फेरे लेगी नेहा कक्कड़
नई दिल्ली : बालीवुड की जानी-मानी गायिका नेहा कक्कड़ पटियाला के रहने वाले गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने जा रही हैं। रोहनप्रीत के परिवार ने स्वीकार किया कि नेहा और रोहनप्रीत का रोका (मंगनी) हो गया है। तीन दिन से सोशल मीडिया में रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ के बीच रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा हो रही थी।
नेहा ने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत के साथ फोटो शेयर कर लिखा ‘यू आर माइन।’ इस पोस्ट पर बालीवुड और टेलीविजन के सितारों की ओर से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था। कुछ देर बाद रोहनप्रीत ने भी नेहा के साथ फोटो साझा की और लिखा ‘मीट माई जिंदगी।’ दोनों की ओर से शेयर की गई फोटो के बाद चर्चा शुरू हो गई कि वे जल्द शादी करने वाले हैं। इसके बाद रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ का रोका होने की फोटो भी सामने आई। इस फोटो में दोनों के साथ रोहनप्रीत के पिता गुरदरपाल सिंह और माता दलजीत कौर भी साथ हैं।
रोहनप्रीत ने वर्ष 2007 में लिटिल चैंप टीवी शो में दूसरा स्थान हासिल किया था। वे रियलिटी सिंगिंग शो राइजिंग स्टार-2 में भी हिस्सा ले चुके हैं। इस साल की शुरुआत में रोहनप्रीत को कलर्स टीवी के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में भी देखा गया था।