लोगों की ज़िंदगी बचाने के लिए आगे आया एम3एम फाउंडेशन, हरियाणा के नूंह में स्थापित किया 50 बेड वाला कोविड केयर सेंटर !

– नूंह के जीएच मंडीखेड़ा हॉस्पिटल द्वारा किया जाएगा इस कोविड केयर सेंटर का संचालन और प्रबंधन
– गुरुग्राम में भी 150 बेड वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित कर रहा है एम3एम फाउंडेशन
नूह : कोरोना वायरस रोगियों के लिए बेड की कमी को दूर करने के प्रयास में, एम3एम ग्रुप की परोपकारी शाखा एम3एम फाउंडेशन ने हरियाणा के नूंह जिले के जीएच मंडीखेरा हॉस्पिटल में 50 बेड उपलब्ध कराकर, कोविड केयर सेंटर को सपोर्ट किया है। इस कोविड केयर सेंटर का संचालन और प्रबंधन नूंह के जीएच मंडीखेड़ा हॉस्पिटल द्वारा किया जाएगा। एम3एम फाउंडेशन गुरुग्राम में भी 150 बेड वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित कर रहा है।
इस पहल को लेकर एम3एम फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री रूप बंसल ने कहा, “पूरे देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर काफी दबाव डाला है। हॉस्पिटल बेड और ऑक्सीजन की कमी से कोरोना वायरस से पीड़ित और उनके परिजन परेशान हैं। समय-समय पर, एम3एम फाउंडेशन ने समाज के हाशिए पर रहने वालों और कमजोर वर्गों के कल्याण हेतु विभिन्न पहल की हैं। हमने हरियाणा में मरीजों के लिए बेड की कमी से निपटने के लिए नूंह में 50 बेड उपलब्ध कराए हैं । हम गुरुग्राम में भी इसी तरह की सुविधाएं स्थापित कर रहे हैं। यह प्रयास महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों को मजबूती प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।“
यह प्रयास एक ऐसे समय में किया गया है जब पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोविड-19 के 4 लाख से अधिक और अकेले गुरुग्राम में 4,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोविड केयर सेंटर, एम3एम फाउंडेशन के राष्ट्रीय पहल “कर्तव्य” का हिस्सा है। इसके अंतर्गत फाउंडेशन ने 1,00,000 (एक लाख) से अधिक निर्माण श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों को सहायता प्रदान की है।
एम3एम फाउंडेशन एक उज्जवल भारत के निर्माण के लिए समान विकास लाने की दिशा में काम कर रहा है। शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और सामाजिक-आर्थिक विकास इसके प्रमुख क्षेत्र हैं। फाउंडेशन सेल्फ-सस्टेंड कार्यक्रमों को विकसित करके सामाजिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक अभिनव दृष्टिकोण अपनाने में विश्वास करता है।