चोरी के शक में भाई ने कर दी बहन की हत्या, नहर में फेंका शव !
पानीपत : यहां की पूजा विहार कालोनी में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। घर से 15 हजार रुपये चुराने के शक में 15 वर्षीय किशोर ने 13 वर्षीय बहन की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद चचेरे भाई और बुआ के साथ मिलकर शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया। मायके गई मां को झूठी कहानी बताई कि बहन झगड़ा करके पिता के पास चली गई है। मां ने सख्ती से पूछा तो आरोपित ने रोते हुए वारदात कुबूल कर ली। अपने किए पर किशोर पछताया भी। पुलिस ने आरोपित किशोर सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
आठ मरला चौकी प्रभारी एसआइ कृष्ण कुमार ने बताया कि जाटल रोड पूजा विहार कालोनी में उषा अपने दो बेटों और दो बेटियों के साथ रहती है। पति मेजर सिंह दो महीने पहले झगड़ा कर घर से चला गया था। उसके पास ही ननद बलविंद्र कौर उर्फ बीरो और देवर का इकलौता बेटा देवेंद्र रहता है। देवर व देवरानी की मौत हो चुकी है। 30 अप्रैल को वह मायके शाहाबाद चली गई थी। उनके पास शिकायत आई कि 13 वर्षीय बेटी झगड़ा करके यह कहकर चली गई कि वह पिता के पास जा रही है। लापता बेटी की तलाश की जाए।
एसआइ कृष्ण कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल को किशोर को रुपयों की जरूरत थी। उसे अलमारी की चाबी नहीं मिली। वह आठ मरला से एक व्यक्ति को बुलाकर लाया और ताला खुलवाया। अलमारी में 15 हजार रुपये नहीं थे। किशोर को शक था कि रुपये बहन ने चुराए हैं। शाम करीब सात बजे किशोर ने डंडे से सिर, पैर व पीठ पर ताबड़तोड़ वार करके बहन की हत्या कर दी। इसके बाद चचेरे भाई देवेंद्र व बुआ को वारदात की जानकारी दी। रात करीब 12 बजे किशोर ने बहन को गोदी में उठाया और भाई व बुआ की मदद से बिंझौल गोशाला के पास शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद तीनों घर लौटे और सो गए।