गुरुग्राम में एमसीजी सख्त, तीन प्रॉपर्टी सील
गुरुग्राम : गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने वालों पर नगर निगम द्वारा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज को सील किया जा रहा है। आज जोन-4 क्षेत्र की टैक्स ब्रांच ने 3 डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज को सील कर दिया। इनमें स्पार्कल्स प्ले स्कूल घसोला रोड़, सीएफएल एंड लोकॉल फूड्स सैक्टर-74 और हरियाणा इंडस्ट्रीज बहरामपुर रोड़ के भवन शामिल हैं। स्पार्कल्स प्ले स्कूल के भवन पर 13,81,678 रूपए, सीएफएल एंड लोकॉल फूड्स के भवन पर 3,21,806 रूपए और हरियाणा इंडस्ट्रीज पर 9,39,691 रूपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। सीलिंग के बाद भी अगर प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं की जाती है, तो संबंधित प्रॉपर्टी की नीलामी भी की जा सकती है ।जोनल टैक्सेशन ऑफिसर देविन्द्र कुमार के निर्देश पर सीलिंग की यह कार्रवाई टैक्स इंस्पैक्टर पंकज सलूजा की टीम द्वारा की गई । जेडटीओ देविन्द्र कुमार के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम द्वारा डिफॉल्टर प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस देकर 15 दिन के भीतर प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी करने की हिदायत दी गई है।