मेवात में 204 किलो 100 ग्राम गांजा पत्ती पकड़ी, कंटेनर सहित 2 गिरफ्तार

मेवात : जिला पुलिस नूंह की अपराध जांच शाखा तावडू ने आरोपी मौहम्मद अजरुद्दीन उर्फ लंगङा निवासी भाजलाका व तारिफ निवासी साकरस को 204 किलो 100 ग्राम गांजा पत्ती व गाङी कंटेनर सहित किया गिरफ्तार है |
पुलिस प्रवक्ता के मुताबकि ट्रक कंटेनर नंबर NL-01-AC-2220 में प्लास्टिक कट्टों में मादक पदार्थ गांजा पत्ती भरकर लाये दो आरोपियों को अपराध जांच शाखा तावडू की टीम ने ट्रक कंटेनर सहित काबू किया है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर नूंह में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अपराध जांच शाखा तावडू इंचार्ज सहायक उप-निरीक्षक राकेश कुमार ने बतलाया की दिनांक 08.10.2020 को सहायक उप-निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम क्राईम गस्त होडल रोङ नूंह, नजदीक कच्ची पुलिया नूंह पर मौजूद थी । उसी समय गुप्तचर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की मम्मन वासी पिपाका थाना तावडू, जो तावडू गांजा तस्करी का काम करता है । मौहम्मद अजरुद्दीन उर्फ लंगङा पुत्र खालिद निवासी भाजलाका व तारिफ पुत्र आस मौहम्मद निवासी साकरस गाङी कंटेनर नंबर NL-01-AC-2220 पर ड्राईवरी व कंडेक्टरी करते है, जो गाङी कंटेनर को डाक पार्सल के तौर पर प्रयोग करते है व वापसी पर उसी गाङी में सील लगाकर मम्मन निवासी पिपाका के लिये नशीला पदार्थ गांजा पत्ती लेकर उङीसा से आये है तथा कुछ देर बाद गाङी कंटेनर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा पत्ती लेकर नूंह होते हुये तावडू की तरफ जायेगें । जिस सुचना पर टीम के द्वारा नूंह होडल रोङ पर बनी पुलिया के पास नाकाबंदी की गई । नियमानुसार नायब तहसीलदार अख्तर हुसैन को भी मौका पर आने के बारे में सुचित किया गया । कुछ देर बाद एक कंटेनर नंबर NL-01-AC-2220 होडल की तरफ से नूंह की तरफ आता हुआ दिखाई दिया । जिसको रोककर उसमें बैठे दो लोगो को काबू किया व नाम पता पुछने पर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तारिफ पुत्र आस मौहम्मद निवासी साकरस तथा कंडक्टर साईड में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मौहम्मद अजरुद्दीन उर्फ लंगङा पुत्र खालिद निवासी भाजलाका बतलाया । नियमानुसार गाङी की तलाशी लेने पर गाङी कंटेनर में मुंह बंधे हुये 10 प्लास्टिक कट्टे भरे रखे मिले जिनको खोलकर चैक करने पर 10 प्लास्टिक कट्टों में कुल 204 किलो 100 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुआ । पुलिस ने उपरोक्त कंटेनर, गांजा पत्ती व अन्य सामान को बरामद करके कब्जा पुलिस में लेकर थाना शहर नूंह में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *