मोहाली में कुत्ते ने काट खाया युवती का कान
चंडीगढ़ : मोहाली के फेज-9 में झज टैक्सी स्टैंड के पास बॉक्सर नसल के एक पालतू कुत्ते ने मार्केट में सामान लेने आई 22 वर्षीय युवती का कान काट खाया। कुत्ते ने अर्शिता कौर के कान काे बुरी तरह से काट उसका निचला हिस्सा अलग कर दिया था। युवती को लैंडमार्क अस्पताल भेजा गया ।
सूचना मिलने के बाद फेज-8 थाने से एएसआई बेअंत सिंह मौके पर पहुंचे और बाद में कुत्ते सहित उसके मालिक व मेड को थाने ले गए। पुलिस का कहना है कि घायल के परिजन उसका इलाज करा रहे हैं। शिकायत आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। कुत्ते की मालकिन प्रीति सिंह निवासी फेज -11 ने बताया कि उनके कुत्ते को हल्की खारिश की प्रॉब्लम थी जिसको उनकी 17 साल की मेड फेज-9 में किट क्लीनिक चेक करवाने लाई थी। उसी दौरान उनके कुत्ते ने मेड से रस्सी छुड़ाकर अर्शिता पर हमला कर दिया।