हरियाणा में कोरोना का तांडव : अब पूरे प्रदेश में लागू होगी धारा 144 !
चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच राज्य सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 आदेश लागू किए जाने की बात कही है। एक सरकारी विज्ञप्ति में मंगलवार को राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू की जाएगी।
सीआरपीसी की धारा 144 चार या इससे अधिक लोगों के एक साथ जमा होने को प्रतिबंधित करती है और पहले इसे राज्य के कुछ जिलों में लगाया गया था, जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, पंचकूला और सोनीपत शामिल हैं। इस महीने में हरियाणा में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं मृतक संख्या में भी इजाफा हुआ है।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण पुन: तेजी से फैलने के चलते और मंगलवार को इसके 11931 नए मामले आए जिससे राज्य में इससे पीड़ितों की कुल संख्या 4,47,754 हो गई है। इनमें से 3,59,699 ठीक हो चुके हैं। 84 कोरोना मरीजों के कल दम तोड़ देने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3926 हो गई है।