किसान आंदोलन के पक्ष में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बोले मोदी गलत राह पर !
नई दिल्ली : मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर किसान आंदोलन का समर्थन किया है। चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान को लिखे पत्र में सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘मैंने पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को बताने की कोशिश की है कि वे गलत राह पर हैं।
किसान आंदोलन पर हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापस ले चुके सांगवान ने इस मुद्दे पर सत्यपाल मलिक को सबसे पहले पत्र लिखा था। इस पत्र के जवाब में मलिक ने कहा ‘किसान आंदोलन के मुद्दे पर मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात की और सुझाव दिया कि किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए। मैंने यह भी साफ कर दिया कि किसानों की आवाज दबेगी नहीं। केंद्र को उनकी मांगों को मानना चाहिए।’
