कोरोना : हरियाणा में आज से नाईट कर्फ्यू, रात नौ से सुबह पांच बजे तक आवाजाही पर रहेगी रोक !

चंडीगढ़ : पंजाब और चंडीगढ़ के बाद हरियाणा सरकार ने भी पूरे प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। हरियाणा में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक आम आदमी की आवाजाही पर रोक रहेगी। पुलिस सख्ती से लोगों से रात्रि कर्फ्यू का पालन करवाएगी।
हालांकि इस दौरान अवाश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों की आावाजाही जारी रहेगी। रात्रि कर्फ्यू का आदेश सोमवार से ही प्रभावी होगा। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।बता दें कि हरियाणा में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिसके चलते सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है।