यमुनानगर : रणजीतपुर की अनाज मंडी में लगी आग, 12 हजार कट्टे गेहूं और चार बाइक जली !
यमुनागनर : हिमाचल प्रदेश से सटे रणजीतपुर की अनाज मंडी में आग लग गई। इसमें खरीदा गया करीब 12 हजार कट्टे (50 किलो की भराई) गेहूं जलकर राख हो गया। वहीं चार बाइक, एक स्कूटी और दस्तावेज समेत अन्य सामान भी जल गया। आढ़तियों के दस्तावेज बचाने के चलते चार मुंशी भी झुलस गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना ने सरकारी इंतजामों की पोल खोल दी। बिलासपुर एरिया में मार्केट कमेटी की ओर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी की हुई है, लेकिन आग के समय यह गाड़ी खराब थी। आखिर करीब सवा 3 घंटे बाद आग पर काबअू पाया जा सका। हालांकि अधिकारी इस देरी से इन्कार करते नजर आए।
इस घटना ने सरकारी इंतजामों की पोल खोल दी। बिलासपुर एरिया में मार्केट कमेटी की ओर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी की हुई है, लेकिन आग के समय यह गाड़ी खराब थी। करीब 24 किलोमीटर दूर छछरौली से फायर ब्रिगेड की गाड़ी सबसे पहले पहुंची, लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि एक गाड़ी से आग पर काबू पाना मुश्किल था। इसके बाद 30 किलोमीटर दूर जगाधरी से एक घंटे बाद गाड़ी भेजी गई। वहीं तीसरी गाड़ी 36 किलोमीटर दूर यमुनानगर से भेजी गई। 3 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। शाम 6 बजे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहीं थी, जबकि आग करीब 3 बजे दोपहर को लगी थी। दोपहर 3 बजकर 18 मिनट पर फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना आई। यहां पर आग शॉर्ट-सर्किट से लगने की बात सामने आई है।