झुग्गियों में भीषण आग से मची अफरा तफरी !

गुरुग्राम : रविवार की दोपहर गुरुग्राम की नाहरपुर में बसी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। झुग्गियों में आग लगते ही चीख पुकार मच गई। आग लगने पर इसकी सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। आग लगता देख आसपास दूसरी झुग्गियों में बसे लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश शुरू की। लोग अपना सामान लेकर यहां वहां भागने लगे। झुग्गी में रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में आग ने आसपास की झुग्गियों को भी अपने कब्जे में ले लिया।